खजुराहो फिल्म फेस्टिवल: गोविंदा ने मंच पर लगाए ठुमके, कहा- फिल्म सिटी बने खजुराहो

author-image
एडिट
New Update
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल: गोविंदा ने मंच पर लगाए ठुमके, कहा- फिल्म सिटी बने खजुराहो

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म महोत्सव का रविवार की रात शुभारंभ हो गया। महोत्सव की शुरुआत बालीवुड सुपर स्टार गोविंदा के मुख्य आतिथ्य में हुई। 5 से 11 दिसम्बर तक चलने वाले सातवें फिल्म फेस्टिवल में गोविंदा ने उद्घाटन करने के बाद महिला कलाकारों के साथ जमकर डांस किया। गोविंदा ने जब कलाकारों के साथ किसी डिस्को में जाएं, किसी होटल में जाएं गीत पर जमकर ठुमके लगाए, तो परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जमकर सीटियां भी बजीं।

खजुराहो बने फिल्म सिटी

फिल्म फेस्टिवल में गोविंदा ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।गोविंदा ने इस आयोजन के लिए राजा बुंदेला को बधाई दी। गोविंदा ने कहा कि यह आयोजन यहां के क्षेत्रीय कलाकारों के लिए संजीवनी का काम करेगा। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के प्रोमोशन के बारे में उन्होंने कहा कि खजुराहो फिल्मी मंच पर पहुंचने शूटिंग के हिसाब से अच्छा स्थान है। उन्होंने कहा कि खजुराहो को फिल्म सिटी का नाम मिलना चाहिए। मेरी कोशिश रहेगी कि यहां किसी को फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करूं। 

100 करोड़ की फिल्में छोड़ी

फिल्म स्टार गोविंदा ने फिल्मों से दूरी बनाने की बात करते हुए कहा कि उन्होंने सौ करोड़ की कई फिल्में पिछले सालों में छोडी हैं। इन फिल्मों में उन्हें जो रोल दिया जा रहा था, उसमे वह फिट नहीं बैठ रहे थे। इस वजह से वह फिल्मों से दूर हो गए। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Khajuraho 7th international film festival 2021 govinda dance
Advertisment